रायपुर. नक्सली हमले में बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की मौत के बाद बीजेपी ने आज के अपने प्रदेश के सभी लोकसभा में चुनाव प्रचार का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में शाम 5 बजे श्रद्धांजलि सभा रखी गई है. इस सभा में नक्सल हमले में मारे गए दंतेवाडा विधायक भीमा मंडावी और शहीद 4 जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

रायपुर जिला मुख्यालय में भी बीजेपी के बड़े नेता मौजूदगी में यह श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही सभी जिला मुख्यालयों में भी पार्टी के प्रदेश स्तरीय बड़े नेता मौजूद रहेंगे. बीजेपी ने बस्तर का एक मात्र विधायक को भी खो दिया है. बस्तर लोकसभा में 11 अप्रैल को मतदान होना है.

बता दें कि दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के नकुलनार-बचेली मार्ग पर नक्सली हमले में विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई. इसके साथ ही काफिले में मौजूद 4 जवान शहीद हो गए थे. जिन्हें आज बस्तर में ही श्रद्धांजलि दी गई. जिसमें सीएम भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व सीएम रमन सिंह समेत बीजेपी के तमाम नेता मौजूद रहे.