रायपुर- भूपेश सरकार ने सत्ता संभालते ही शासकीय लेटर पैड से दीनदयाल उपाध्याय के नाम व फोटो हटा दिया था. अब सरकारी योजनाओं से भी दीनदयाल उपाध्याय का नाम बदल दिया है. प्रदेश में उनके नाम पर पांच योजनाएं चल रही थी. जिसे बदलकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और डॉ भीमराव आंबेडकर के नाम पर कर दिया गया है.
सोमवार शाम को नगरीय प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर पांच योजनाओं का नाम बदल दिया. जारी आदेश के अनुसार दीनदयाल स्वालंबन योजना को राजीव गांधी स्वालंबन योजना, पं. दीनदयाल उपाध्याय सर्वसमाज मांगलिक भवन योजना को डॉ. बीआर आंबेडकर सर्वसमाज मांगलिक भवन योजना से जाना जाएगा. वहीं पं. दीनदयाल उपाध्याय आजीविका केंद्र योजना को राजीव गांधी आजीविका केंद्र योजना, पं. दीनदयाल उपाध्याय शुद्ध पेयजल योजना को इंदिरा प्रियदर्शनी शुद्ध पेयजल योजना, पं. दीनदयाल उपाध्याय एलईडी पथ प्रकाश योजना अब इंदिरा प्रियदर्शनी एलईडी पथ प्रकाश योजना के नाम से जाना जाएगा.