सूरजपुर। जन सहभागिता का बड़ा उदाहरण भारत देश की आजादी से दूजा कोई नहीं हो सकता। इसी प्रेरणा के तर्ज पर आज विभिन्न कार्यों में जन सहभागिता के कारण जनजीवन खुशहाली की ओर अग्रसर हो रहा है। सूरजपुर जिले में शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा और बाड़ी के सतत क्रियान्वयन के लिए जिला कलेक्टर दीपक सोनी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी देवांगन के कुशल नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने जन सहभागिता को भली-भांति समझा है जिससे योजना के कई कार्य संपन्न किए जा रहे हैं।
एक ओर जहां गोठानो में पशु के अपशिष्ट से गोबर खाद बनाकर स्थानीय लोगों को आजीविका कार्य से जोड़ा गया है, तो वहीं गोठानों में बाड़ी विकास का कार्य कर स्थानीय महिलाएं आमदनी प्राप्त कर रही हैं।
जिला प्रशासन के सतत प्रयास और रोजगार के अच्छे अवसर मिलने से ग्रामीणों ने जनसहभागिता का ऐसा उदाहरण पेश किया जिससे शासकीय योजनाओं को सफल बनाने में सहायता मिल रही है। गोठान प्रबंधन समिति के द्वारा गांव के लोगों को गोठान में पैरा दान के लिए प्रेरित किया जा रहा है और ग्रामीणों ने भी आमंत्रण को स्वीकार करते हुए स्वस्फूर्त होकर बड़ी मात्रा में पैरा दान करने गोठानों में पहुंच रहे हैं।