बस्तर/तेलंगाना। नल्लामल्ला के घने जंगलों में माओवादियों की गुप्त हाई लेवल बैठक होने की जानकारी मिली है। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में दंडकारण्य के कुख्यात माओवादी नेता देवजी, हिड़मा और देवा शामिल थे।

बताया जा रहा है कि इस बैठक में दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमिटी का पुनर्गठन करने को लेकर चर्चा हुई है। बस्तर में हाल के महीनों में बड़े माओवादी लीडरों के मारे जाने और सैकड़ों कैडरों के आत्मसमर्पण के बाद संगठन की स्थिति कमजोर पड़ी है। सूत्रों का मानना है कि माओवादी संगठन नेतृत्व संकट और आंतरिक मतभेद से जूझ रहा है। पुराने कमांडरों की मौत और नए चेहरों की स्वीकार्यता को लेकर संगठन के भीतर असहमति बढ़ी है।

ऐसे में नल्लामल्ला जंगल में हुई यह गुप्त बैठक आने वाले समय में माओवादियों की रणनीति के लिहाज अहम मानी जा रही है। बस्तर में कमजोर पड़ती नक्सली पकड़ के बीच, तेलंगाना के जंगलों में माओवादियों की गुप्त बैठक से कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या फिर बदलने वाली है उनकी रणनीति?