रवि गोयल,जांजगीर चांपा. जिले के शिवरीनारायण में आज एक विवाहिता की फंदे में लटकी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
मिली जानकारी के अनुसार मृतिका का नाम प्रमिला बाई है, जो शिवरीनारायण क्षेत्र के वार्ड नं 8 की रहने वाली थी. मृतिका ने शिवरीनारायण के रहने वाले गणेश आदित्य से प्रेम विवाह किया था. करीब छह साल से दोनों साथ रह रहे थे. दोनों का 5 साल का बच्चा भी है. मृतिका के पति गणेश आदित्य ने क्षेत्र के एक युवक पर आरोप लगाया है कि उसके द्वारा उसकी पत्नी को परेशान किया जाता था. यहां तक कि उसके साथ मारपीट भी करता था. कल भी उस युवक के द्वारा उसकी पत्नी के साथ मारपीट किया गया था.
वहीं आज दोपहर 3 बजे के करीब मृतिका के पति को फोन पर सूचना मिली कि उसकी पत्नी ने घर पर फांसी लगा ली है. फिलहाल मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है. मौके पर पुलिस और तहसीलदार मामले की जांच कर रहे है. मृतिका के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है.