शब्बीर अहमद, भोपाल। जीएसटी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर ने बीती रात शराब के नशे में बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया। नशे में धुत्त अफसर ने पहले एक कार को पीछे से टक्कर मार दी। कार में बैठे युवाओं ने जब विरोध किया तो पोस्ट के साथ ही शराब के नशे में चूर साहब ने उनकी पिटाई कर दी।
घटना पीएचक्यू ऑफिस के सामने बीच सड़क की है। जीएसटी में पदस्थ असिस्टेंट कमिश्नर एके मिश्रा शराब के नशे में कार ड्राइविंग कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने सामने जा रही EON कार को पीछे से टक्कर मार दिया। कार में बैठे युवाओं ने जब विरोध किया तो वे उनकी पिटाई करने लगे। हंगामा होते देख मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और बीच बचाव करने लगे। हंगामा शांत न होता देख अफसरों ने दोनों पक्षों को थाना में एफआईआर कराए जाने की सलाह दी। बीच सड़क पर चल रहे इस तमाशा को देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई। तमाशा देख रहे लोगों को पुलिस ने वहां से रवाना कराया।
इसे भी पढ़ें ः शिक्षण शुल्क के अलावा स्कूल ने लिया है अगर अतिरिक्त फीस तो उन्हें यह करना पड़ेगा, आदेश जारी
बीच सड़क पर चल रहा ड्रामा जब थाने तक पहुंचा तो साहब का भी नशा भी कुछ उतरा। आखिरकार दोनों पक्षों के बीच थाना में समझौता हो गया और किसी ने भी एफआईआर दर्ज नहीं कराई।
इसे भी पढ़ें ः हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, यात्रा के लिए अब नहीं होगी ये रिपोर्ट अनिवार्य
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक