धमतरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रजत बंसल ने कार्यपालन अभियंता, बांध संभाग क्रमांक 02 रूद्री को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तत्काल उप जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर संतोषजनक जवाब नहीं पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी उन्हीं की होगी.

लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत् मतदान के पूर्व इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन परिवहन कार्य के लिए कार्यपालन अभियंता, बांध संभाग क्रमांक 02 के अधिनस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी.

उन्हें भोपालराव पवार शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रूद्री में दो अप्रैल को सुबह 11 बजे परिवहन कार्य के लिए उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे, किन्तु उक्त कर्मचारी अनुपस्थित रहे. इस संबंध में नियंत्रण कक्ष के दूरभाष के माध्यम से विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देशित भी किया गया, किन्तु परिहवन कार्य में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. उनकी अनुपस्थिति के कारण निर्वाचन जैसा अति महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हुआ है.