रायपुर. मशहूर हास्य कवि प्रदीप चौबे का दिल का दौरा पड़ने से 70 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें दिल में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उनकी मौत हो गई. सभी को हंसाने वाले एक कवि का यूं चले जाने से सभी स्तब्ध हैं. अपने वजन के कारण वह प्रशंसकों के बीच ‘वजनदार कवि’ के नाम से भी जाने जाते थे. हाल ही में प्रदीप कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में भी नजर आए थे.
हास्य कवि प्रदीप चौबे मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले थे. उनका जन्म 26 अगस्त 1949 को हुआ था. उनके करीबियों का कहना है कि वो जितना लोगों को हंसाते थे उनता ही अपने अंदर के गम को छुपाए रहते थे. उन्हें गाल ब्लैडर का कैंसर भी था. पिछले दिनों हुई छोटे बेटे के आकस्मिक निधन के बाद उन्हें गहरा सदमा लगा था.