रायपुर। नगर निगम के भाजपाई पार्षदों ने आज अधिकारियों और महापौर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. आक्रोशित पार्षद दल निगम के प्रवेश द्वारा के सामने ही धरने पर बैठ गए और महापौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरना-प्रदर्शन की वजह निगम क्षेत्र में लगातार तीन दिन तक पानी सप्लाई बाधित रहना है.
नगर निगम की सारी पानी की टंकियां खाली थी. पानी सप्लाई बाधित रहने की वजह से इस दौरान लोगों को निस्तारी सहित काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यहां तक की टैंकरों से पानी सप्लाई नहीं हो सकी. इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर ने इसके लिए महापौर से मांग की है कि वे आम जनता से माफी मांगें.
उनका कहना है कि निगम इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब 3 दिन तक लगातार आम जनता को पानी की एक बूंद भी नहीं मिल पाई. वहीं उनका कहना है कि इंटकवेल में पानी नहीं होने की वजह पानी चोरी बताई जा रही है लेकिन जानकारी होने के बावजूद चोरी करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
उधर महिला पार्षदों ने बताया केि घरों तक पानी नहीं पहुंचने की वजह से महिलाओं को निस्तारी सहित कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. पार्षद होने की वजह से मोहल्ले के लोग उनके पास अपनी इस समस्या को लेकर लगातार पहुंच रहे थे.