Jindal Steel Share Price: नुवामा ने अब जिंदल स्टील का प्राइस टारगेट घटाकर ₹1,264 प्रति शेयर कर दिया है. सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास कंपनी में 62.37% हिस्सेदारी थी. स्टील की ऊंची कीमतों के चलते FY25–28 के दौरान जिंदल स्टील के EBITDA में 28% CAGR की ग्रोथ हो सकती है.

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने जिंदल स्टील के शेयरों के लिए अपना प्राइस टारगेट 9.7% घटाया है. हालांकि, ब्रोकरेज अभी भी स्टॉक पर बुलिश है और इसे ‘बाय’ रेटिंग दी है.

Also Read This: IT कंपनी इंफोसिस ने बढ़ाई सैलरी, जानिए फ्रेशर्स की एंट्री-लेवल वेलकम की पूरी कहानी

Jindal Steel Share Price
Jindal Steel Share Price

नुवामा ने प्राइस टारगेट ₹1,400 प्रति शेयर से घटाकर ₹1,264 प्रति शेयर कर दिया है. यह 24 दिसंबर को BSE पर शेयर की क्लोजिंग प्राइस से 26.5% ज्यादा है.

नुवामा का कहना है कि स्टील की गिरती कीमतों और बढ़ती प्रोडक्शन कॉस्ट के कारण जिंदल स्टील के स्प्रेड पर दबाव आ सकता है. हालांकि, तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर–दिसंबर में इसमें सुधार की उम्मीद है.

Also Read This: बिकवाली के बाद AI से जुड़े शेयरों में रिकवरी, जानिए अमेरिकी शेयर बाजार का हाल

ब्रोकरेज के मुताबिक, दिसंबर 2025 तिमाही में जिंदल स्टील का EBITDA प्रति टन घटकर ₹8,200 रह सकता है, जो पिछली तिमाही के मुकाबले ₹1,800 प्रति टन कम है. कंपनी के EBITDA में FY25–28 के दौरान करीब 17% CAGR से बढ़ने का अनुमान है.

ब्रोकरेज ने यह भी कहा है कि स्टील की ऊंची कीमतों के चलते FY25–28 के दौरान EBITDA में 28% CAGR की ग्रोथ संभव है. नुवामा ने FY26, FY27 और FY28 के लिए जिंदल स्टील के EBITDA अनुमानों में क्रमशः 16%, 13% और 7% की कटौती की है.

Also Read This: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने Q3 नतीजों की तारीख तय की, जानिए डिविडेंड मिलेगा या नहीं?

FY27 और FY28 में EBITDA प्रति टन में FY26 के मुकाबले ₹3,000 से ₹4,000 प्रति टन की बढ़ोतरी की उम्मीद है. यह ज्यादा वॉल्यूम, बेहतर रियलाइजेशन और कॉस्ट में कमी के कारण हो सकता है.

फिलहाल जिंदल स्टील के शेयर BSE पर ₹999 पर ट्रेड कर रहे हैं. 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी के कारण शेयर बाजार बंद है. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹1 लाख करोड़ से ज्यादा है.

Also Read This: रिकॉर्ड उछाल के बाद सोने-चांदी में मुनाफावसूली, जानिए आगे क्या फिर चमकेगा गोल्ड-सिल्वर

सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास कंपनी में 62.37% हिस्सेदारी थी. जुलाई–सितंबर 2025 तिमाही में जिंदल स्टील का स्टैंडअलोन रेवेन्यू ₹12,108.60 करोड़ और नेट प्रॉफिट ₹920.67 करोड़ रहा.

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने ₹48,818 करोड़ का स्टैंडअलोन रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि नेट प्रॉफिट ₹3,621.18 करोड़ रहा.

Also Read This: पीएम मोदी का ट्रंप को फाइनल ऑफर: अमेरिका से भारत बोला- टैरिफ 50% से घटाकर 15% करो, रूसी तेल पर लगी पेनाल्टी भी खत्म हो, तब आगे ट्रेड वार्ता पर होगी बात