नई दिल्ली। पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत रिटायर होने के बाद चुनाव में कालेधन के इस्तेमाल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में कालेधन का इस्तेमाल कम नहीं हुआ है. बल्कि चुनाव के दौरान पहले से ज्यादा जब्त हुआ है. रावत ने कहा नोटबंदी के बाद यह सोचा गया था कि चुनाव के दौरान कालेधन का इस्तेमाल कम होगा. लेकिन जब्ती से ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा. पुराने चुनाव की तुलना में उन्हीं राज्यों में ज्यादा कालाधन जब्त हुआ है.

उन्होंने कहा कि इससे यह साफ पता लगता है कि राजनीतिक दलों और उनके फाइनेंसरों के पास धन की कोई कमी नहीं है. इस तरह धन का इस्तेमाल काला धन ही होता है. चुनाव में काला धन इस्तेमाल होता है, इसकी कोई जांच नहीं होती.