सतीश दुबे, डबरा(ग्वालियर)। न्यायालय में पेशी पर आए एक महिला और उसके पति के बीच न्यायालय परिसर में मारपीट हो गई। महिला और उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद दोनों पक्ष सिटी थाने पहुंचे जहां पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल ग्राम चितावनी निवासी हेमलता (24) पुत्री उमराव रावत का विवाह करीब एक वर्ष पहले ग्राम सिलोरी निवासी दीपक रावत के साथ हुआ था। विवाह के बाद दोनों में विवाद हुआ तो हेमलता ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया। यह मामला न्यायालय में चल रहा है। जिसके चलते हेमलता और दीपक अपने परिजनों के साथ न्यायालय में पहुंचे थे। न्यायालय परिसर में एक दूसरे का आमना सामना होते ही दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। वकीलों ने बीच बचाव कराया तो दोनों पक्ष थाने पहुंचे। हेमलता का आरोप था कि पति और ससुराल पक्ष के लोग उसे राजीनामा के लिए दबाव बनाते हुए धमका रहे थे। पुलिस ने हेमलता की शिकायत पर पति दीपक, पिता सुरेंद्र, अंकित और राजू रावत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। वहीं सुरेंद्र रावत की शिकायत पर हेमलता रावत, पिता उमराव और नीरज के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें