Rajasthan News: बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र से मंगलवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसने इंसानियत को झकझोर दिया। एक अज्ञात महिला ने अपने महज 24 घंटे के नवजात बेटे को कूड़ेदान में फेंक दिया। मासूम के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी गई।

घटना श्री डूंगरगढ़ कस्बे की है। नजमा नाम की एक महिला वहां से गुजर रही थी जब उसे कूड़ेदान से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। पहले उसने आसपास देखा, फिर कूड़ेदान के पास पहुंची तो अंदर एक लाल कंबल में लिपटा नवजात शिशु पड़ा मिला। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को उप जिला अस्पताल, श्री डूंगरगढ़ ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि बच्चा करीब 24 घंटे पहले जन्मा है और फिलहाल स्वस्थ है। अस्पताल में भर्ती एक अन्य प्रसूता ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए नवजात को स्तनपान कराया, जिससे उसकी जान बच गई।
पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और बच्चे को फेंकने वाली आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि नवजात को वहां किसने छोड़ा।
पढ़ें ये खबरें
- प्रदेश के 13 जनपदों में होगी मॉकड्रिल, भूकंप और उससे होने वाली आपदाओं का सामना करने के बताए जाएंगे गुर
- अग्रवाल समाज के बाद भड़का सिंधी समाज, क्रांति सेना अध्यक्ष अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस को सौंपा पत्र
- चुनाव से पहले बगावत पर RJD का प्रहार, 10 नेताओं को 6 साल के लिए किया बाहर, जानें किस किस का है नाम
- ‘विरोध को दबाने..प्रतिशोध..’: सोनम वांगचुक की पत्नी ने पेश की संशोधित अर्जी, केंद्र से जवाब तलब
- बीजापुर में 51 नक्सलियों ने डाले हथियार: CM साय ने कहा- पुनर्वास की रोशनी से मिट रहा भय का अंधकार, संवाद, संवेदना और विश्वास की नई धरती बन रहा है बस्तर
