पणजी.मीरामार बीच पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार किया गया. मनोहर पर्रिकर को उनके बेटे ने वैदिक रीति-रिवाज के साथ मुखाग्नि दी. मुखाग्नि के बाद पूरा ग्राउंड भारत माता की जय और मनोहर पर्रिकर अमर रहे के नारों से गूंज उठा. इससे पहले अपने चहेते नेता को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों लोग उनकी शवयात्रा शामिल हुए. गोवावासियों के साथ ही आम जनमानस के बीच बेहद लोकप्रिय रहे पर्रिकर की आखिरी बार एक झलक देखने के लिए लोगों का सैलाब अंतिम यात्रा के साथ चल रहा था.
पर्रिकर के पार्थिव शरीर को एक वाहन पर रखा गया था. वाहन फूलों से सजा था. पर्रिकर की अंतिम यात्रा कला अकादमी से निकल कर मीरामार बीच तक पहुंची. जहां भाजपा नेता और गोवा के मुख्यमंत्री का अंतिम संस्कार किया गया.उनके पार्थिव शरीर को लेकर चल रहे वाहन के चारों ओर उनके प्रशंसक और पार्टी कार्यकर्ताओं की आंखें नम थीं. पर्रिकर का रविवार की शाम अग्नाशय कैंसर के चलते निधन हो गया था. मीरामार बीच में पर्रिकर का पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.