Aam Aadmi Clinic WhatsApp Integration: लुधियाना. पंजाब में आम आदमी क्लीनिक की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए एक नया कदम उठाया गया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आम आदमी क्लीनिक को व्हाट्सएप इंटीग्रेशन सिस्टम से जोड़ने की शुरुआत की. अब मरीजों को घर बैठे व्हाट्सएप पर दवाइयों का समय, मेडिकल रिपोर्ट और अगले चेकअप की जानकारी मिलेगी. इस पहल से पर्ची सिस्टम पूरी तरह खत्म हो जाएगा, और मरीजों को प्रिस्क्रिप्शन भी व्हाट्सएप पर प्राप्त होगा.

आम आदमी क्लीनिक में विभिन्न मेडिकल टेस्ट मुफ्त में किए जाते हैं. इस नई व्यवस्था से मरीजों को और सुविधा मिलेगी.

Also Read This: स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब में बढ़ी सुरक्षा, सीएम भगवंत मान ने दिए सख्त निर्देश

Aam Aadmi Clinic WhatsApp Integration

Aam Aadmi Clinic WhatsApp Integration

Also Read This: लुधियाना में BJP काउंसलरों पर FIR, मेयर से बदसलूकी और हंगामा का आरोप

कैसे मिलेगी सुविधा? (Aam Aadmi Clinic WhatsApp Integration)

  • मरीजों को क्लीनिक में जाकर क्लीनिक असिस्टेंट से संपर्क करना होगा और खुद को रजिस्टर करवाना होगा.
  • क्लीनिक से मरीज की जानकारी और पुरानी मेडिकल हिस्ट्री डॉक्टर तक पहुंचेगी.
  • डॉक्टर, मरीज का चेकअप करने के बाद फार्मासिस्ट और क्लीनिक असिस्टेंट को जानकारी भेजेंगे.
  • क्लीनिक असिस्टेंट लैब टेस्ट करवाएगा और फार्मासिस्ट मरीज को दवाइयाँ देगा.
  • इसके बाद मरीज को व्हाट्सएप पर सारी जानकारी मिल जाएगी, जिसमें अगला चेकअप, टेस्ट रिपोर्ट, दवाइयों का समय और अन्य जरूरी जानकारी शामिल होगी.

Also Read This: BJP में शामिल होते ही रणजीत गिल के ठिकानों पर विजिलेंस की रेड, मजीठिया केस से जुड़ा मामला