बलरामपुर- राजपुर की गागर नदी में आज उस वक्त दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ नदी में छलांग लगा दी. स्थानीय लोगों ने महिला को बच्चों के साथ नदी में कूदते देखा. आनन-फानन में कुछ ग्रामीणों ने नदी में कूदकर महिला और उसके बच्चों को बचाने की कोशिश की. ग्रामीणों की पहल पर महिला और उसके दो बच्चों को सुरक्षित नदी से निकाल लिया गया, लेकिन आठ साल की बेटी लापता हो गई. काफी देर तक खोजबीन किए जाने के बाद बच्ची मिली. पेट में पानी भर जाने की वजह से बच्ची बेहोश हो गई थी, लिहाजा ग्रामीणों ने उसे पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
इधर पुलिस ने महिला और उसके दो बच्चों से पूछताछ की. पूछताछ में पचा चला कि महिला के पति ने उसे पीटा था. इसके बाद ही उसने बच्चों के साथ आत्महत्या करने का इरादा बनाया.