सतीश दुबे, डबरा(ग्वालियर)। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में पति पत्नी की मौत से सनसनी फैल गई। गांव के तालाब के पास दोनों (पति पत्नी) का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है।

तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर: बाइक पर सवार महिला की मौत, चालक गंभीर

दरअसल मामला थाना पिछोर क्षेत्र के सुखापठा गांव का है जहां तालाब के पानी में दोनों (पति पत्नी) का शव मिला है। दोनों की पहचान मलखान आदिवासी ग्राम जोरासी एवं गुड्डी आदिवासी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक मलखान ने अपना मकान बेचा था। किसी से रुपयों का विवाद भी सामने आ रहा है। दोनों पति पत्नी काम के सिलसिले में कुछ दिन पहले ही सूखापठा गांव आए थे।

‘विधायक के नाम से सारी गाड़ियां निकलेंगी’: टोल नाका पर MLA के भतीजे का हंगामा, डंडा लेकर गाली-

पीएम रिपोर्ट में कारणों का होगा खुलासा

पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। दोनों किसी हादसे के शिकार हुए या किसी ने हत्या कर शव तालाब में फेंक दिया होगा ? पुलिस इस बिंदु से भी जांच कर रही है कि दोनों ने आत्महत्या तो नहीं की है। फिलहाल पीएम रिपोर्ट से मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा। पुलिस मौके पर मौजूद लोगों और ग्रामीणों से जानकारी जुटा रही है।

इलेक्शन कमीशन का बड़ा एक्शनः मध्यप्रदेश के 15 और छत्तीसगढ़ के 9 राजनैतिक दलों का रजिस्ट्रेशन रद्द

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H