रायपुर। कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया अपने 5 दिवसीय दौरे पर सोमवार शाम दिल्ली से रायपुर पहुंचे. पुनिया के साथ पीसीसी चीफ भूपेश बघेल सहित कई नेता भी रायपुर पहुंचे. पुनिया 2 मई से शुरु हो रहे संकल्प शिविर में शामिल होंगे.

मीडिया से बात करते हुए पुनिया ने भाजपा नेताओं के उस बयान पर पलटवार करते हुए जोगी को भाजपा की बी टीम बताया है. आपको बता दें कि जोगी की रविवार को हुई सभा में भारी भीड़ उमड़ी थी जिस पर भाजपा नेताओं ने बयान देते हुए कहा कि इससे भाजपा को ही होगा फायदा.

वहीं पुनिया ने पत्थलगड़ी की घटना को सरकार की नाकामी बताया है. उन्होंने कहा कि वे लोग लंबे समय से गांव में विकास की मांग कर रहे थे, बिजली की मांग कर रहे थे. जिसे सरकार पूरा क्यों नहीं कर रही थी. उन्होंने कहा कि बस्तर में विकास न होने पर नक्सलियों को वजह बताती है.

पुनिया ने बछरगांव के लोगों की मांग को जायज ठहराया है. उन्होंने पुलिस द्वारा गांव के नेताओं की गिरफ्तारी को पूरी तरह से गलत बताया है. वहीं पुनिया ने कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को दो तिहाई बहुमत मिलने का दावा किया है.