रायपुर। पद्मश्री श्यामलाल चतुर्वेदी की तबियत ज्यादा खराब होने के बाद बुधवार की रात उन्हें बिलासपुर से रायपुर लाया गया. उन्हें रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया. श्यामलाल चतुर्वेदी का 12 अक्टबूर को घर में टहलते वक्त गिर गए थे. इससे उनके दाहिने पैर में कमर के नीचे हड्डी टूट गई है. बिलासपुर के महावेद अस्पताल में 20 दिनों तक स्वास्थ्य लेने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर लाया गया है. इससे पहले बिलासपुर में महात्मा गांधी कर्मांजलि पुरस्कार से सम्मानित रिटायर्ड प्रोफेसर पीडी खेरा ने उनसे मुलाकात कर जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की.
बिलासपुर से रायपुर लाते वक्त एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची. दरअसल बिलासपुर से रायपुर लाते वक्त सिमगा के पास एंबुलेंस में आग लग गई. हालांकि तत्काल आग बुझा भी ली गई. इसके बाद उन्हें 108 संजीवनी एंबुलेंस से रामकृष्ण अस्पताल लाया गया.
रामकृष्ण अस्पताल में श्यामलाल चतुर्वेदी का इलाज शुरू हो गया है. उन्हें फिलहाल प्राइवेट वार्ड में रखा गया. डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में स्थिति बेहतर बताई है. उम्र अधिक होने के चलते उन्हें फिलहाल ऑपरेट नहीं किया गया.