रवि गोयल,जांजगीर चांपा. जांजगीर कलेक्टर नीरज कुमार बनसोड़ ने हाई स्कूल हायर सेकेण्डरी परीक्षा कार्य को गंभीरता से लिया है. परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति उदासीनता और लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है. इसी कड़ी में जनपद पंचायत नवागढ़ के सहायक विकास विस्तार अधिकारी अशोक चांवला द्वारा परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य की अवहेलना करने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

उल्लेखनीय है कि अशोक चांवला की परीक्षा ड्यूटी परीक्षा केन्द्र क्रमांक 15-11 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवरीरानायण में पर्यवेक्षक के रूप में लगाई गई थी, लेकिन अशोक चांवला द्वारा 23 मार्च से 3 अप्रैल तक अपने कर्तव्य से अनुपस्थित थे. कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लिया और अशोक चांवला के कृत्य को सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन मानते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

अशोक चांवला को कारण बताओ नोटिस का जवाब 24 घंटे के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं. कारण बताओ नोटिस संतोषप्रद नहीं होने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात कही है.