UAE Declined To Host PSL: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को एक बड़ा झटका लगा है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बचे हुए मैचों को अपने मुल्क में होस्ट करने के लिए मना कर दिया है, जिससे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेइज्जती का सामना करना पड़ा है.

PCB ने शुक्रवार (9 मई) सुबह एक बयान जारी कर कहा था कि पीएसएल के बाकी बचे मैच UAE में खेले जाएंगे. हालांकि, अब यह स्पष्ट हो चुका है कि UAE ने पाकिस्तान से इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. इससे पहले 8 मई को रावलपिंडी के क्रिकेट स्टेडियम में हुए हमले के बाद यह निर्णय लिया गया था कि पीएसएल के शेष मैचों को UAE शिफ्ट किया जाएगा. रावलपिंडी में कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच होने वाला मैच सुरक्षा कारणों से स्थगित कर दिया गया था, जिसके बाद PCB ने UAE को होस्टिंग के लिए संपर्क किया था. लेकिन UAE ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है जो पाकिस्तान के लिए एक बड़ी शर्मिंदगी का कारण बन गया है.

यह घटनाक्रम पाकिस्तान के लिए एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय झटका इस लिए भी माना जा रहा है, क्योंकि अब तक UAE पाकिस्तान के क्रिकेट आयोजनों का अहम पार्टनर रहा है.

PSL क्यों UAE में किया जा रहा था शिफ्ट?

पाकिस्तान में आयोजित हो रहे पीएसएल में अब तक कुछ मैचों का आयोजन हुआ था, लेकिन रावलपिंडी में हुए हमले के बाद सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बचे हुए मैचों को UAE शिफ्ट करने का फैसला लिया था. पाकिस्तान में ही पीएसएल के आठ मैचों का आयोजन होना था, लेकिन रावलपिंडी स्टेडियम पर हुए हमले के कारण सुरक्षा की चिंता ने इसे लेकर अहम कदम उठाने को मजबूर किया.