नई दिल्ली: पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री कौन होगा? इस सवाल का जवाब जल्द ही मिल जाएगा. मतगणना के तुरंत बाद से ही वोटों की गिनती चल रही है. रुझानों में इमरान ख़ान की पार्टी तहरीक़-ए-इंसाफ़ आगे चल रही है. वहीं नवाज़ शरीफ़ की पार्टी PML-N दूसरे नंबर पर और बिलावल भुट्टो की पार्टी पीपीपी तीसरे नंबर पर चल रही है. इमरान ख़ान की पार्टी को बढ़त पर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के भाई शहबाज़ शरीफ़ ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. नतीजों में देरी को लेकर शहबाज़ शरीफ़ ने सेना पर धांधली के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि हमारे पोलिंग एजेंट को बाहर कर दिया गया है. वहीं चुनाव आयोग ने इस तरह के आरोपों को सिरे से ख़ारिज किया है. चुनाव आयोग का कहना है कि तकनीकि खामियों से नतीजों में देरी हुई है. पाकिस्तान चुनाव आयोग इमरान ख़ान और शहबाज़ शरीफ़ पर कार्रवाई करने की तैयारी में है. चुनाव आयोग ने ऑन कैमरा मतदान करने और उसके बाद मीडिया को संबोधित करने के मामले में संज्ञान लिया है. चुनाव आयोग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है.

पाकिस्तान के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब कोई क्रिकेटर खेल मैदान से निकल कर पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनेगा. ताजा आंकडो के मुताबिक तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) 119 सीटों के साथ बढ़त बनाए हुए है. वहीं पाकिस्तान मुस्लिम-लीग- नवाज (PML-N) को 61 सीटें,  बिलावल भुट्टों की अगुवाई वाली पार्टी पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी(PPP) को 40 सीटें और अन्य के खाते में 50 सीटें आईं हैं. PTI चुनाव में लगातार बढ़त बनाए हुए है  पाकिस्तान में जनता का बड़ा समर्थन इमरान के साथ है.

वहीं आतंकवादी हाफिज़ सईद भी इस बार सत्ता में आने का ख्वाब लिए अल्लाह-ओ-अकबर पार्टी के नाम से 256 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे, लेकिन जनता ने इन्हे नकार दिया और रूझानों के मुताबिक हाफिज के उम्मीदवार एक भी सीट पर बढ़त बनाते हुए नहीं दिख रहे.