रायपुर। दिल्ली में आयोजित कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन अपने भाषण में सोनिया गाँधी ने मोदी और भाजपा सरकार जमकर प्रहार तो किया ही, इसके साथ उन्होंने छत्तीसगढ़ सहित उन राज्यों के अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ की जहाँ कांग्रेस की सरकार नहीं है. सोनिया गाँधी ने कहा, कि “मैं उन राज्यों के कार्यकर्ताओं की सच्चे दिल से तारीफ करना चाहती हूँ, जहाँ कांग्रेस पार्टी की सरकार नहीं है. तमाम तरह के अत्याचारों का सामना करके भी वे डटे हुए हैं.”सोनिया गाँधी के इस भाषण से छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष भूपेश बघेल और उनकी टीम बेहद उत्साहित है.
भूपेश बघेल ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा, कि सोनिया गांधी ने तमाम कार्यकर्ताओं के संघर्ष को रेखांकित किया है. निश्चित तौर पर सोनिया गाँधी के इस उद्बोधन से हमारा हौसला और बढ़ा है. सोनिया गाँधी को ये पता है कि देश भर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को डराने, धमकाने और प्रताड़ित करने काम किया जा रहा है. भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने वाले कार्यकर्ताओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी कार्यकर्ताओं को सरकार ने खूब प्रताड़ित किया है. झूठे मामले में फंसाने के साथ दबाने की हर संभव कोशिश की गई है. लेकिन हमारी टीम पूरी मजबूती के साथ लड़ रही है और आगे भी लड़ेगी. राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी हमारे साथ खड़ी हुई है.