रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) से इस्तीफा देने के बाद पार्टी के नेता चंद्रिका साहू ने बड़ा बयान दिया है. छत्तीसगढ़ के हितों की रक्षा जोगी कांग्रेस में नहीं हो पा रही है. सीनियर लीडरों की बात पार्टी के भीतर नहीं सुनी जा रही है. डॉ. चंद्रिका साहू ने स्पष्ट कहा कि जनता कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ भी स्वर्गीय ताराचंद साहू की पार्टी स्वाभिमान मंच की तरह खत्म हो जाएगी. जब तक अजीत जोगी हैं जैसे-तैसे पार्टी चल रही है. नहीं पार्टी में कोर कमेटी के सदस्यों की बात सुनी ही नहीं जा रही है.

कांग्रेस में हो सकती है वापसी
चंद्रिका साहू ने कहा कि वैचारिक तौर पर अभी वे कांग्रेसी हैं. कांग्रेस के साथ उनका सालों पुराना नाता रहा है. कांग्रेस से और राजनीति से उनका रिश्ता कभी खत्म नहीं हो सकता है. फिलहाल अभी उन्होंने कोई फैसला कांग्रेस में वापसी को लेकर नहीं लिया है. दूसरी ओर से कांग्रेस के सूत्र बताते हैं डॉ. चंद्रिका साहू की बहुत जल्द कांग्रेस में वापसी हो सकती है.

टिकट नहीं मिलने वाली होगी इसलिए पार्टी छोड़े होंगे- इकबाल अहमद रिजवी
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) मीडिया विभाग के प्रमुख इकबाल अहम रिजवी ने डॉ. चंद्रिका साहू को स्वार्थी नेता कहा है. उन्होंने कहा कि  टिकट नहीं मिलने वाली होगी इसलिए पार्टी को छोड़ दिए होंगे. फिलहाल मुझे पार्टी छोड़ने की जानकारी नहीं है. चंद्रिका साहू की ओर से जो आरोप लगाए जा रहे हैं असल में वह उनकी खीज हो सकती है.  ये सच है कि जनता कांग्रेस छत्तीसग अजीत जोगी की पार्टी है. और जोगी पार्टी के मुख्य चेहरा हैं. जिस तरह से आम आदमी पार्टी के लिए कहा जाता था कि चुनाव के बाद पार्टी खत्म हो जाएगी अगर वैसे ही जोगी की पार्टी के लिए कही जा रही तो यह गलत धारणा हैं. जोगी की पार्टी का भविष्य क्या है चुनाव के बाद जनता खुद बता देगी.