रायपुर। कांग्रेस 2018 के चुनाव विजय हासिल करने के लिए अब अनुसूचित जनजाति और जाति वर्ग के बाद पिछड़ा वर्ग को साधने के लिए 7 बड़े सम्मेलन करने जा रही है. कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग को लेकर एक व्यापक रणनीति तैयार की है. आज कांग्रेस भवन में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू ने बैठक ली. बैठक में चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष चरण दास महंत, सांसद छाया वर्मा भी विशेष रूप से मौजूद थीं. इसके साथ ही जिला और ब्लॉक स्तर के पिछड़ा वर्ग के जनप्रतिनिधि मौजूद थे. कांग्रेस ने यह तय किया है अनुसूचित जनजाति और जाति सीटों पर भी पिछड़ा वर्ग को एकजुट किया जाएगा. यह तय किया जाएगा कि कांग्रेस के आदिवासी और अनुसूचित जाति वर्ग के प्रत्याशियों के लिए पिछड़ा वर्ग के सभी नेता एकजुटता के साथ काम करेंगे. इसी तरह पिछड़ा वर्ग बाहुल्य क्षेत्रों में आदिवासी और अनुसूचित जाति वर्ग के नेता भी अपनी महती जिम्मेदारी संभालेंगे.
इन 7 स्थानों पर आयोजित हो रहा पिछड़ा वर्ग का सम्मेलन
4 अकटूबर 2018 को बिलासपुर संभाग के चांपा में दोपहर 12 बजे,
5 अक्टूबर 2018 को रायपुर संभाग के बिलाईगढ़ में दोपहर 12 बजे एवं बलौदाबाजार में शाम 4 बजे होगा,
7 अक्टूबर 2018 को दुर्ग संभाग के कवर्धा में दोपहर 12 बजे,
8 अक्टूबर 2018 को सरगुजा संभाग के सूरजपुर में दोपहर 12 बजे,
9 अक्टूबर 2018 को बस्तर संभाग के चारामा में दोपहर 2 बजे
10 अक्टूबर 2018 जगदलपुर में दोपहर 12 बजे होगा