रायपुर। पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले के लेकर आज युवा कांग्रेस की ओर से राजधानी रायपुर में प्रदर्शन किया है. प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक उमेश पटेल के नेतृत्व में कांग्रेसी प्रदेश कार्यलय से पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य कार्यलय में प्रदर्शन करने पहुँचे. कटोरा तालाब से पैदल मार्च करते हुए कांग्रेसी बैंक के दफ्तर पहुँचे. यहाँ कांग्रेसियों ने नीरव मोदी और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.

इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प भी हुई. उमेश पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार की नाकामियों को  पीएनबी ने नीरव मोदी के साथ गारंटीपत्र जारी करने का समझौता मोदी सरकार के कार्यकाल में 2017 किया और भाजपा अपनी गलती छिपाने के लिए कांग्रेस पर आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों का ही नतीजा है कि अब तक बैंक्रप्ट विजय माल्या फरार है और अब यह नीरव मोदी भी देश छोड़कर जा चुका है. नीरव जैसे लोग देश को अरबों-खरबो का चुना लगाकर फ़रार हो रहे है. अब देश की जनता समझ चुकी है जनता जुमलाबाज़ प्रधानमंत्री और उनकी सरकार को आने वाले चुनाव में सबक सिखाने को तैयार है.