लंदन। देश के साथ ही विदेश में भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का सत्तारुढ़ दल भाजपा पर तीखा हमला जारी है. इन हमलों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. लंदन में राहुल गांधी ने कहा कि वो किसी खास पद के बारे में नहीं सोच रहे हैं बल्कि वो भारत को बचाने के बारे में सोच रहे हैं.
राहुल ने कहा कि मेरी लड़ाई विचारधारा से है. मैं अभी इस बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं खुद को एक वैचारिक लड़ाई लड़ने वाले के तौर पर देखता हूं. मुझमें यह बदलाव 2014 के बाद आया. मुझे लगा कि भारत में जैसी घटनाएं हो रही है उससे भारत और भारतीयता को गंभीर खतरा है.
राहुल के विदेशों में भी लगातार हमले से परेशान भाजपा ने उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया है. कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए जगदंबिका पाल ने कहा कि विपक्ष के पास पीएम मोदी के खिलाफ कोई चेहरा ही नहीं है. वहीं भाजपा के इस हमले पर कांग्रेस नेता आलोक शर्मा ने कहा कि हमने हमेशा चुनाव के बाद चेहरा दिया है, चाहे 2004 हो या 2009.
आपको बता दें कि इससे इससे पहले राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि कांग्रेस को बहुमत मिला तो मैं प्रधानमंत्री बनूंगा. हालांकि उनके बयान के बाद महागठबंधन की तरफ से नाराजगी भी सामने आई थी, यह कहा गया था कि चुनाव के बाद ही इस पर निर्णय होगा.