रायपुर। चार साल पहले केन्द्र में एनडीए में सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ के विकास को और ताकत मिली है. केन्द्र की योजनाओं को छत्तीसगढ़ में अच्छे से लागू करके के रमन सरकार ने बेहतरीन काम किया है. लक्ष्मी का जिक्र , नगरनार के स्टील प्लांट काम पूरा हो रहा. जल्दी ही यह प्लांट शुरू हो जाएगा. आज बस्तर के युवाओं के इंजनीयिरिंग और मेडिकल के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि यूपीएससी में भी चयनित होते देख रहा हूँ तो गर्व होता है.
आज प्रदेश में 10 मेडिकल कॉलेज हो गए हैं यह बड़ी उपल्बधि है. जिले के अस्तपालों आज अत्याधुनिक सुविधाएं मिल रही है. प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हुआ है. स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में क्रांतिकारी काम राज्य सरकार ने किया है. मैं बताना चाहता हूँ कि देश के 5 सौ से ज्यादा अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा मुफ्त मिलने वाली है. छत्तीसगढ़ के सबसे अति पिछड़े और घोर नक्सल प्रभावित जिला सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर में जो काम हुआ है वह उपल्बधियों भरा रहा है.
बीते चार वर्षो में बस्तर में विभिन्न योजनाएं शुरू की गई. छत्तीसगढ़ के बस्तर में सड़कों का जाल बिछ चुका है. सौभाग्य योजना के तहत हर घर में बिजली पहुँचाएं जा रही है. हर किसी की जिंदगी में सरकार उजाला लेकर आई है. सोलर पंप के जरिए खेतों में पानी पहुँचाई जा रही है. मोबाइल टॉवर लगाए जा रहे हैं. इस साल के अंदर प्लांट शुरू हो जाएगा इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा.
साथियों बस्तर बदल रहा है. भविष्य में बस्तर की नई पहचान एक इकॉनामिक हब के रूप में होगी. न्यू इंडिया में न्यू बस्तर एक पहचान बनाएगा. नया बस्तर नई उम्मीदों को बस्तर होगा. विकास का सूरज दक्षिण बस्तर से उगेगा. रमन सरकार की संवेदनशील है. इस क्षेत्र के लिए लोगों के लिए सबसे बड़ी सौगात ये है कि एक ही क्षेत्र के नीचे सारी सरकारी सुविधाएं एक साथ मिलेगी.