रायपुर। प्रधानमंत्री के मॉडल वाले राज्य गुजरात में सीएम भूपेश बघेल सरकार की नरवा-गरवा, घुरवा-बारी कॉन्सेप्ट की चर्चा है. गुजरात के भीतर अब छत्तीसगढ़ के गांवों के विकास को लेकर बनाई गई कार्ययोजना पर बातचीत शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गुजरात दौरे के दौरान उनके इस योजना की खूब चर्चा हुई. वहीं भूपेश बघेल को गांवों के इस विकास मॉडल के लिए राष्ट्रीय नेताओं से भी सराहना मिली.
लल्लूराम डॉट कॉम से में बातचीत में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि उनका दो दिवसीय अहमदाबाद प्रवास काफी अच्छा रहा. उन्हें इस बात को लेकर बेहद खुशी है कि हम गांवों की तरक्की के लिए जिस कार्ययोजना पर काम कर रहे हैं उसकी चर्चा भी गुजरात के भीतर भी हो रही है. राज्य के बाहर जब आपके कार्यों या योजनाओं की चर्चा हो तो लगता है कि अब जरूरी है कि उसे बेहतर से बेहतर किया जाए. क्योंकि आपके कार्यों पर फिर बारिकी से सबकी नजर होती है, उसकी समीक्षा होती है. प्रधानमंत्री के राज्य में जब आपको सराहना मिले तो इससे बढ़कर और क्या हो सकता है. हमारी सरकार ने सिर्फ नरवा-गरवा, घुरवा-बारी का नारा ही नहीं दिया बल्कि इसके जरिए गावों की तरक्की, किसानों की तरक्की, महिलाओं और युवाओं की तरक्की को सकार करके दिखाने का हमारा संकल्प है. हमारे इस विकास मॉडल को हकीकत में बलदते पूरी दुनिया जल्द देखेगी.