दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए
जांगला का चयन छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात: डॉ. रमन सिंह
प्रधानमंत्री करेंगे आयुष्मान भारत योजना के तहत जांगला में
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित इलाका बीजापुर के जांगला से देश के पहले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर “आयुष्मान भारत योजना” का शुभारंभ किया.  इस योजना के तहत प्रधानमंत्री ने जांगला में अब स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन केन्द्र (हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर) शुरू हो गया है. यह देश का पहला सेंटर है. इस केन्द्र में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं सहित टीकाकरण और अन्य महत्वपूर्ण चिकित्सा सेवाएं दी जाएंगी. यह पहल राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के अंतर्गत समग्र प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल की अवधारणा पर आधारित है.
इस योजना से मोदी ने देश के लगभग दस करोड़ गरीब परिवारों के 40 करोड़ से 50 करोड़ सदस्यों को दुनिया के इतिहास की इस सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना दी है.  इस योजना के तहत गरीबों को पांच लाख रूपए तक सालाना निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी.  आयुष्मान भारत योजना के दो घटक  हैं. इनमें से एक घटक स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन केन्द्र का है।.प्रधानमंत्री इसी घटक के तहत जांगला में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर की शुरूआत की.