रायपुर। विधानसभा चुनाव-2018 लड़ने के लिए बुधवार 1 अगस्त से कांग्रेस पार्टी में दावेदारों के लिए आवेदन की प्रकिया शुरू हो गई है.  बड़ी खबर ये है कि पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने भी पाटन से अपनी दावेदारी पेश कर दी है. जी हां बघेल ने आज दुर्ग जिला अध्यक्ष तुुलसी साहू से आवेदन फार्म लिया.  फिर पाटन ब्लॉक अध्यक्ष मेहत्तर वर्मा के पास फार्म जमा भी कर दिया. फार्म लेने के दौरान कुम्हारी ब्लॉक के अध्यक्ष जोगी राम साहू भी मौजूद थे.

वहीं दुर्ग ग्रामीण से पूर्व विधायक रहीं प्रतिमा चंद्राकर ने भी आवेदन ले लिया है. उन्होंने भी जिलाध्यक्ष तुलसी साहू से आवेदन लिया.  जिलाध्यक्ष तुलसी साहू ने कहा कि सुबह में उनसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने फार्म लिया था. वहीं प्रतिमा चंद्राकर उसके पास आवेदन लेने पहुँची थी.
जबकि पाटन ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष मेहत्तर वर्मा ने कहा फिलहाल एक आवेदन जमा हुआ है और किसी आवेदन लिया नहीं है. वहीं कुम्हारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जोगी राम साहू ने कहा कि भूपेश बघेल के अलावा और किसी ने फार्म नहीं लिया है. आवेदन लेने और जमा करने प्रकिया 1 अगस्त से 7 अगस्त तक है.