रायपुर। पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में भूपेश बघेल से उनका जवाब मांगा गया है. दरअसल भाजपा ने 10 और 11 नवंबर को कांग्रेस द्वारा समाचार पत्रों में दिये गए एक विज्ञापन को लेकर भाजपा ने अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए आयोग में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में भाजपा ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस द्वारा दिया गया विज्ञापन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.
शिकायत में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा शीर्षक “चिटफंड कंपनियों और सरकार का गड़बड़झाला- युवा ठगे गए, 10,000 करोड़ का हुआ घोटाला” से विज्ञापन जारी किया गया है. जिसमें मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह उनकी धर्मपत्नी वीणा सिंह एवं उनके बेटे अभिषेक सिंह पर व्यक्तिगत आरोप लगाकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के लिए जारी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है.