CG Crime News : आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. बस्तर जिले के जगदलपुर में देर रात चाकू मारकर युवक की हत्या (Murder) कर दी गई है. मृतक की पहचान करण बघेल के रूप में हुई है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.


जानकारी के अनुसार, शहर में पुराने तहसील कार्यालय परिसर में आज युवक की रक्तरंजित लाश मिली. चारों ओर खून के धब्बे साफ दिखाई दिए. घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. मृतक युवक राजीव गांधी वार्ड का निवासी करण बघेल का बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.

पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान खंगाल रही है. ताकि हत्या के कारण और आरोपियों का सुराग मिल सके. फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस संभावित एंगल से जांच में जुटी है.