नई दिल्ली। पुलवामा अटैक को लेकर कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर करारा हमला बोला है. हरिप्रसाद ने पुलवामा आतंकी हमले को मोदी और इमरान खान के बीच की मैच फिक्सिंग बताया है. हरिप्रसाद ने कहा कि पुलवामा अटैक के बाद के घटनाक्रम पर यदि आप नजर डालेंगे तो पता चलता है कि यह पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच मैच फिक्सिंग थी.
हरिप्रसाद ने कहा था कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर को स्पष्ट करना चाहिए कि पीएम मोदी और इमरान खान के बीच क्या मैच फिक्सिंग थी. उनकी जानकारी के बिना पुलवामा का आतंकी हमला नहीं हो सकता. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद का यह बयान पार्टी के लिए नई मुसीबत साबित हो सकता है, जो फिलहाल बीजेपी को पुलवामा हमले और राफेल डील पर घेरने में जुटी हुई है.