कोल्हापुर। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है. ठाकरे ने हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को राजनीतिक शिकार करार दिया है. ठाकरे का दावा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से पूछताछ करने पर सच्चाई सामने आ जाएगी.

राज ठाकरे का यह सनसनीखेज बयान रविवार को कोल्हापुर में आया है. उन्होंने कहा, ‘यदि एनएसए डोभाल से पूछताछ की जाती है तो पुलवामा आतंकी हमले की सच्चाई सामने आ जाएगी.’

मनसे प्रमुख ने कहा कि पुलवामा हमले के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉरबेट नेशनल पार्क में एक फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे. आतंकी हमले की खबरें आने के बाद भी उनकी शूटिंग जारी रही. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवान ‘राजनीतिक शिकार’ बने और हर सरकार ने इस तरह की चीजें गढ़ीं, लेकिन मोदी के शासन में यह अक्सर हो रहा है.

इससे पहले कांग्रेस ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा था और कहा था कि पुलवामा हमले की जानकारी मिलने के बाद भी पीएम मोदी नेशनल कॉर्बेट पार्क में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. आपको बता दें जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था. हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे