रायपुर। आऊटर काॅलोनियों और बस्तियों में रहने वाले संदिग्धों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी है। पुलिस ने रविवार अलसुबह से कार्रवाई करते हुए 180 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। सुबह 6 बजे सीएसपी उरला, सीएसपी पुरानी बस्ती और डीएसपी क्राईम ब्रांच के नेतृत्व में 13 थानों के टीआई व 150 से ज्यादा पुलिस बलों के साथ धरसींवा औद्योगिक क्षेत्र एवं उसके आसपास के क्षेत्रों ग्राम चरौदा ,धनेली ,कुरा ,धरसीवा में दबिश दी। इस दौरान इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के यहां चेकिंग की गई। पुलिस की अलग-अलग टीमें तकरीबन 800 मकानों में पहुंचे और यहां रहने वाले लोगों की तस्दीक की। इस दौरान ग्राम चरौदा से 67 धनेली से 50 कुरा से 23 धरसीवा से 40 तथा कुल 180 लोगों को तस्दीकी हेतु हिरासत में लेकर थाना लाया गया। चेकिंग के दौरान मिलें संदेहियो के अधार कार्ड की चेकिंग भी की गयी हैं। एएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि चेकिंग में जितने बाहरी व्यक्ति मिले हैं उनका चलन तहरीर व एस एस रोल ज़ारी किया जा रहा है। चेकिंग के दौरान फरार लूटेरो की फोटो दिखाकर हिदायत दी गई कि इनके संबंध में सूचना मिलने पर पुलिस को देवें।