शिवा यादव, सुकमा. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एक-एक लाख के तीन इनामी समेत चार नक्सलियों के एएसपी शलभ सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. नक्सलियों की खोखली विचारधारा और अत्याचार से त्रस्त होकर आत्मसमर्पण करने की बात पुलिस कह रही है.

आत्मसमर्पित नक्सलियों में वेट्टी मल्ला, सोड़ी लच्छा और मुड़ाम हुर्रा है, जिन पर एक-एक लाख का इनाम था. वहीं चौथे नक्सली का नाम जनमिलिशिया सदस्य रवा हुंगा है.

पुलिस ने नक्सलियों पर अपहरण, आईडी लगाने और केम्प पर हमला करने जैसे कई संगीन आरोप लगाए है. पुलिस के मुताबिक काफी समय से इन नक्सलियों की तलाश पुलिस को थी.