दिलशाद अहमद, सूरजपुर. सूरजपुर खड़गवां चौकी की पुलिस ने चोरी का कोयला परिवहन करते हुए 2 ट्रकों को जब्त किया है. ट्रकों में 2 लाख 70 हजार रुपए कीमत का कोयला मिला है. पुलिस ने आरोपी चालकों को गिरफ्तार किया है.
चौकी प्रभारी खड़गवां अजहरुद्दीन को मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम केरता मेन रोड से होते हुए खड़गवां की ओर दो ट्रक चोरी का कोयला लोड कर जा रहे हैं. इसकी सूचना सूरजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा को देने के बाद अजहररूद्धीन ने अपने टीम के साथ घेराबंदी कर पकड़ा गया. तस्दीक करने पर ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएम 7947 के चालक नीरज कुमार पटेल व ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 3733 का चालक आलोक राम कोयला परिवहन संबंधी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाए.
चोरी का कोयला होने के अंदेशे पर गवाहों के सामने कार्रवाई करते हुए ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएम 7947 से करीबन 25 टन कोयला और ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 3733 में करीब 20 टन कोयला कुल कीमत 2 लाख 70 हजार रुपए के साथ दोनों ट्रकों को जब्त किया गया. मामले में आरोपी वाहन चालक नीरज पटेल (31 वर्ष) थाना दुद्धी, जिला सोनभद्र, उत्तरप्रदेश और आलोक राम (24 वर्ष) निवासी कल्याणपुर, थाना जयनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कोयला को महान-2 खदान के किनारे से लगे गांव के मजदूरों से निकलवाकर वाहन में लोड़ कर अम्बिकापुर ले जा रहे थे. दोनों ने चोरी का कोयला अम्बिकापुर के 2 लोगों का होना बताया है, जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी खड़गवां अजहरूद्दीन, प्रधान आरक्षक विशाल मिश्रा, आरक्षक शोभनाथ कुशवाहा, कृष्णकांत पाण्डेय व दीपक एक्का सक्रिय रहे.