रायपुर. राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र में पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक ट्रक से 29 टन लोहे का कबाड़ जब्त किया है. इसके साथ ही पुलिस ड्राइवर को गिरफ्तार कर और ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 8368 में मशीनों को काट कर बेचने के लिए गोगांव इंडस्ट्रीयल एरिया तरफ ले जा रहा हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रक को भनपुरी चौक पर रोक कर चैक करने पर ट्रक में भारी मशीनों से लोहे के कटिंग लोड पाया. मौके पर ट्रक चालक और मालिक गजानंद परेय को धारा 81 जा.फौ. का नोटिस दिया. चालक ने राजा स्टील गुढियारी का बिल प्रस्तुत किया. बिल में कांट छांट एवं कटे बिल एवं प्रिन्टेड बिल को कई जगह काट छांट किया गया है. आसिन के यार्ड से उसके कहने पर ले जाना बताया.
पुलिस ने ट्रक और चोरी की माकूल संदेह होने पर भारी मशीन के लोहे की कटिंग को कटिंग वजनी 29 हजार 420 किलोग्राम को जब्त कर लिया है. साथ ही आरोपी गजानंद को थाना खमतराई जिला रायपुर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.