पटना। पटना में रिटायर्ड आई उमाशंकर सुधांशु की बेटी स्निग्धा की 15 मंजिला बिल्डिंग की छत से गिरने से मौत हो गई है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है. प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या ही मानी जा रही है. 10 दिसंबर को स्निग्धा की शादी किशनगंज के डीएम से होनी थी. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
बताया जा रहा है कि स्निग्धा रविवार सुबह अपने ड्रायवर के साथ उदयगिरी अपार्टमेंट पहुंची. जहां वे 15 वीं मंजिल में रहने वाले एक अधिकारी के घर पहुंची और कुछ देर बाद उनकी गिरने से मौत हो गई. जानकारी लगते ही मौके पर पटना डीएम कुमार रवि और एसएसपी मनु महाराज समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल भी पहुंचा.
मौके पर पुलिस को एक मोबाइल मिला है, इसके अलावा पुलिस को किसी भी तरह का कोई सुसाइडल नोट बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है कि इतनी सुबह स्निग्धा अधिकारी से मिलने क्यों पहुंची और उनकी मौत किन परिस्थितियों में हुई है.