रायपुर। धरमलाल कौशिक के नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के खेमे में जमकर निराशा है. बृजमोहन अग्रवाल के मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुप्ता ने अपने फेसबुक पेज में कौशिक को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने कौशिक को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का गुलाम कहा है.

इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के लिए कौशिक को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने लिखा है, “भाजपा की हार का गुनाहगार धरमलाल कौशिक.” देवेन्द्र गुप्ता ने कौशिक को नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद फेसबुक में यह टिप्पणी की है.

आपको बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल भी नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में थे उनके अलावा ननकी राम कंवर और खुद पूर्व सीएम रमन सिंह भी उसी कतार में थे. लेकिन डॉ रमन सिंह के नाम का पार्टी के भीतर में ही विरोध शुरु हो गया था. जिसके बाद डॉ रमन सिंह ने प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक का नाम आगे बढ़ा दिया था. गौरतलब है कि बृजमोहन अग्रवाल और रमन सिंह के बीच लंबे समय से राजनीतिक मतभेद के चर्चे आम रहे हैं और समय-समय पर उनके बीच की दूरी सामने आते रही है.