रायपुर। पूर्व विधायक विमल चोपड़ा के भाजपा में शामिल होने पर कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस ने औपचारिकता बताया है. मीडिया विभाग के चेयरमैन शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि विमल चोपड़ा कभी भाजपा से अलग थे ही नही. यह मात्र औपचारिकता है. हकीकत तो यह है कि वे हमेशा भाजपा के साथ रहे. इस कदम से कांग्रेस को लाभ मिलेगा.

शैलेष नितिन ने कहा कि चोपड़ा लोगों को भ्रम में डालकर कि मैं भाजपा के साथ नहीं हूं कुछ वोट ले जाते थे. अब वो वोट कांग्रेस को मिलेगा. इससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान नहीं लाभ ही मिलेगा.

आपको बता दें कि महासमुंद के पूर्व विधायक विमल चोपड़ा आज अपने समर्थकों के साथ घर वापसी करते हुए भाजपा में शामिल हो गए हैं. चोपड़ा आज तयशुदा कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली.