रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों हड़ताल का सीजन चल रहा है. एक के बाद एक संघ-संगठनों और विभागों द्वारा धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब सरकार के खिलाफ उनके ही कर्मचारियों ने अब मोर्चा खोल दिया है. प्रदेश के लाखों शासकीय कर्मचारी कल सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में सामूहिक रुप से हड़ताल में जा रहे हैं. जिसकी वजह से कल बुधवार को सभी सरकारी दफ्तरों के दरवाजों पर ताला लटका मिलेगा. चपरासी से लेकर बाबू तक सभी हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है इसके लिए सभी कल सामूहिक अवकाश ले रहे हैं.

प्रदेश के लाखों कर्मचारी अपनी प्रस्तावित हड़ताल को लेकर कर्मचारी संगठनों के नेताओं द्वारा आज प्रत्येक कार्यालय में जाकर कर्मचारियों से संपर्क किया गया और उन्हें लीव अप्लीकेशन सौंपकर भरवाया गया. जिसके बाद आज कर्मचारी अपने-अपने विभागों के अफसरों को कार्यालय की चाबियां सौंप देंगे. इस हड़ताल में प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त 27 संगठन शामिल हो रहे हैं.

कर्मचारी संगठन के नेताओं ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कर्मचारियों को समयमान वेतनमान सहित कई मांगों को पूरा किए जाने का वादा किया था लेकिन 5 साल गुजरने में चंद महीने ही बाकी है और किसी भी मांग को पूरा नहीं किया गया. नेताओं ने सरकार को चेतावनी भी दी है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे.