रायपुर। लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है. लेकिन प्रत्याशियों का ऐलान अभी होना सभी राजनीतिक दलों में बाकी है. छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने दिल्ली में कई दौर की बैठकें कर ली है. कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे का कहना है कि प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए गए हैं. रविन्द्र चौबे ने LALLURAM. COM से कहा कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच बैठक में सभी 11 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हो गई है. नाम फाइनल कर लिए गए हैं जल्द ही ऐलान भी हो जाएगा.
रविन्द्र चौबे के इस बयान ने दावेदारों में खलबली मचा दी है. क्योंकि कई सीटों पर तीन से 5 नाम पैनल में सामने आने की बात सामने आई है. ऐसे में अगर नाम फाइनल हो गए हैं तो फिर जाहिर है उन्हें झटका लगा होगा जो टिकट पाने के प्रयास कर रहे होंगे.
वैसे अब सभी को इंतजार है कि कांग्रेस के वे कौन से 11 प्रत्याशी हैं जो कांग्रेस ने तय किए हैं. और क्या इन उम्मीदवारों में कोई विधायक या मंत्री भी शामिल है या नहीं? कितनी सीटों पर कांग्रेस महिलाओं को टिकट दे रही है इसका भी इंतजार है.