रायपुर/ बिलासपुर। प्रदेश में 500 नोटरी के पद रिक्त हैं. कोरोना काल में अटकी प्रक्रिया को शुरू करने प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग ने विधि मंत्री मो. अकबर को जिलाधीश व जिला न्यायाधीश तो पत्र लिखा था. रायपुर और धमतरी जिले में प्रक्रिया तो शुरू हो गई लेकिन अन्य जिलों में अभी भी रुकी हुई है, जिसके लिए कांग्रेस विधि विभाग ने फिर से विधि मंत्री को पत्र लिखा है.

प्रदेश विधि काँग्रेस के अध्यक्ष संदीप दुबे ने बताया कि नोटरी के 500 पद रिक्त हैं, जिसमें रायपुर में 42, बलौदाबाजार में 26, गरियाबंद 11, महासमुंद 20, धमतरी 15, दुर्ग 34, बेमेतरा 16, बालोद 16, राजनांदगांव 30, कबीरधाम 16, बिलासपुर 39, मुंगेली 14, जांजगीर 32, कोरबा 24, रायगढ़ 29, बस्तर 16, कोंडागांव 11, उत्तर बस्तर 14, साउथ बस्तर 5, सुकमा 5, बीजापुर 5, नारायणपुर 3, सरगुजा 16, बलरामपुर 16, सूरजपुर 15, कोरिया 13, जशपुर में 17 है.

इन पदों को भरने के लिए विधि विभाग की मांग पर विधि मंत्री मो. अकबर ने साक्षात्कार की प्रक्रिया आरम्भ करने के लिए कलेक्टर और जिला न्यायाधीशों को पत्र लिखा है. लेकिन रायपुर, धमतरी को छोड़कर अन्य जिलों के कलेक्टर एवं जिला न्यायाधीश ने प्रक्रिया आरम्भ नहीं की है. इस पर निराशा जताते हुए विधि विभाग ने फिर से विधि मंत्री को पत्र लिखकर रिक्त पदों को भरने का आग्रह किया है.