रायपुर- साल 2018-19 में 15 जून तक राज्य से 30622 लोगों ने पलायन किया है,लेकिन यह पलायन रोजगार के अभाव में नहीं हुआ है. ये जानकारी आज विधानसभा में पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर ने एक प्रश्न के लिखित जवाब में दिया है.कांग्रेस विधायक वृहस्पति सिंह ने प्रदेश में पलायन की स्थिति और रोजगार की स्थिति से संबंधित सवाल किया था,जिस पर मंत्री अजय चंद्राकर ने ये जवाब दिया है.

पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर ने बताया कि परम्परागत और पारिश्रमिक के लिये वर्ष 2014-15 में 53502, वर्ष 2015-16 में 44029, वर्ष 2016-17 में 44357 और वर्ष 2017-18 में 48024 लोगों ने दूसरे राज्यों में पलायन किया था. उन्होनें बताया कि पलायन रोकने के लिये मनरेगा के अंतर्गत सूखा प्रभावित तहसीलों में 50 दिवस का अतिरिक्त रोजगार उपलब्ध कराते हुए 200 दिवस तक का रोजगार पंजीकृत परिवारों को उपलब्ध कराया गया है.मंत्री चंद्राकर ने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत 25 जून की स्थिति में 38181 कार्य चल रहें हैं,जिसमें 49 हजार 447 लोग काम कर रहें हैं.