नई दिल्ली– पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा चुनाव प्रचार तेज कर दी है. आज प्रियंका गांधी लखनऊ दौरे पर हैं. कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. वे सोमवार को प्रयागराज से बोट यात्रा की शुरुआत करेगी जो मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में समाप्त होगी.

इस यात्रा के पहले उत्तर प्रदेश की जनता को प्रियंका गांधी ने खत लिखकर संवाद किया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुझे पूर्वी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की जिम्मेदारी दी है. उत्तर प्रदेश के लोगों से मेरा नाता बहुत पुराना है. आज कांग्रेस पार्टी की सिपाही के रूप में मेरी जिम्मेदारी आपके सबके साथ मिलकर उत्तर प्रदेश की राजनीति को बदलने की है. प्रदेश की राजनीति में एक ठहराव के कारण आज युवा, महिलाएं, किसान और मजदूर परेशानी में हैं. वे अपनी बात-अपनी पीड़ा साझा करना चाहते हैं. लेकिन, राजनीतिक गुणा-गणित के शोर में युवाओं, महिलाओं, किसानों और मजदूरों की आवाज प्रदेश की नीतियों से पूरी तरह गायब है.

मैं इस धरती से आत्मिक रूप से जुड़ी रही हूं. प्रदेश में किसी भी राजनीतिक परिवर्तन की शुरुआत आपकी बात सुने बगैर-आपकी पीड़ा को साझा किए बगैर नहीं हो सकती है. हम एक साथ मिलकर आपके मुद्दों को हल करने की तरफ बढ़ेंगे. मैं जल मार्ग, बस, ट्रेन, पदयात्रा- सभी साधनों के जरिए आपसे सम्पर्क करूंगी. गंगा सच्चाई और समानता की प्रतीक हैं और हमारी गंगा जमुनी संस्कृति का चिन्ह हैं. वे किसी से भेदभाव नहीं करतीं. गंगाजी उत्तर प्रदेश का सहारा हैं. मैं गंगाजी का सहारा लेकर भी आपके बीच पहुंचूंगी.