रायपुर। अवैध रिश्तों का अंजाम भी बेहद दुखद ही होता है. ऐसा ही कुछ सेजबहार थाना क्षेत्र स्थित दतरेंगा में हुआ. यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतारकर खुद भी मौत को गले लगाने की कोशिश की लेकिन आरोपी को बचा लिया गया है.

मामला रविवार का है पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक चंद्रशेखर ने अपनी प्रेमिका दीपा उर्फ रेखा के ऊपर टंगिया से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच में पिछले 1 साल से प्रेम संबंध था. आरोपी आरक्षक शादी-शुदा है और मृतिका भी शादी-शुदा है और उसके 2 लड़का और 1 लड़की हैं.

पुलिस के अनुसार मृतिका चंद्रशेखर से शादी करना चाहती थी और उस पर शादी के लिए लगातार दबाव बना रही थी. जिसकी वजह से दोनों के बीच अक्सर ही कहा सुनी होते रहती थी. लिहाजा आरोपी ने उससे छुटकारा पाने के लिए आज उसकी हत्या कर दी. प्रेमिका को मौत के घाट उतारने के बाद आरक्षक ने भी जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन वह इसमें कामयाब न हो सका. पुलिस ने आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.