प्रमोद निर्मल, मोहला-मानपुर। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले से हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिससे हर कोई हैरत में है. एक युवक, जो अपने ससुराल में शादी समारोह में शामिल होने आया था, कुछ ही दिनों बाद उसकी सड़ी-गली लाश झाड़ियों में मिली थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने खौफनाक साजिश का खुलासा किया है. युवक की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर की थी. इस हत्याकांड के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.


जानकारी के अनुसार, मृतक संजीव मांझी मानपुर थानाक्षेत्र के ग्राम उरझे का निवासी था और वह 13 अप्रैल को ससुराल ग्राम बोगाटोला में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने आया था. इसके बाद वह लापता हो गया था. 17 अप्रैल को उसकी सड़ी-गली लाश बोगाटोला से लगे बिरझूटोला गांव के झाड़ियों में छुपी हुई हालत में मिली थी.
पुलिस ने शव मिलने के बाद मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की थी. जांच के दौरान पुलिस को संदेह हुआ कि यह सामान्य मौत नहीं, बल्कि हत्या है. विवेचना में विभिन्न सुरागों को जोड़ते हुए पुलिस को चौंकाने वाली सच्चाई का पता चला.
पुलिस के मुताबिक, संजीव मांझी की पत्नी का प्रेम संबंध युगल कुंजाम नामक युवक से चल रहा था. दोनों ने मिलकर संजीव को रास्ते से हटाने की साजिश रची. 13 अप्रैल की रात युगल और उसका साथी धर्मेंद्र, संजीव को शराब पीने के बहाने मोटरसाइकिल से आमाडुला मार्ग स्थित पुल पर ले गए. वहां तीनों ने साथ बैठकर शराब पी. इसी दौरान पत्नी के प्रेम संबंधों को लेकर संजीव और युगल के बीच विवाद हुआ. इस दौरान युगल और धर्मेंद्र ने मिलकर गमछे से संजीव का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को पास की झाड़ियों में फेंक दिया.
पुलिस ने जब तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. फिलहाल मृतक की पत्नी, उसका प्रेमी युगल कुंजाम और धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक