- मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद आज ही हटाया गया था सूरजपुर और कोरिया कलेक्टर को
- सीएम के निर्देश के बाद आनन-फानन में मंत्रालय से हुआ आदेश जारी
- के सी देवसेनापति ने साधारण पोशाक पहनकर किया था पीएम का स्वागत
- निवार्चन कार्य में लापरवाही बरतने पर की जा चुकी है कार्यवाही
रायपुर- मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के निर्देश के बाद सुरजपूर और कोरिया में नए कलेक्टरों की नियुक्ति कर दी गई। के सी देवसेनापति को सूरजपुर का नया कलेक्टर बनाया गया हैं, वहीं नरेंद्र कुमार दुग्गा कोरिया कलेक्टर बनाए गए हैं। सूरजपुर से हटाए गए जी आर चुरेंद्र को मंत्रालय में शंट करते हुए बिना विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है। कोरिया कलेक्टर के पद से हटाए गए एस प्रकाश के हाथ कम से कम लोक शिक्षण संचालक का जिम्मा आय़ा है।
के सी देवसेनापति इससे पहले छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास अभिकरण तथा राज्य परियोजना आजीविका कालेज सोसायटी में सीईओ और उच्च शिक्षा विभाग में आय़ुक्त के पद पर कार्य़रत थे। नरेंद्र कुमार दुग्गा संचालक लोक शिक्षण संचालनालय का जिम्मा संभाल रहे थे।
केसी देवसेनापति वहीं अधिकारी हैं, जिन्हें त्रिस्तरीय निकाय चुनाव के दौरान दंतेवाड़ा कलेक्टर रहते हुए राज्य निर्वाचन आय़ुक्त की नाराजगी झेलनी पड़ी थी। निर्वाचन आय़ुक्त की मनाही के बाद भी के सी देवसेनापति अवार्ड लेने दिल्ली चले गए थे, जिसके बाद तत्कालीन राज्य निर्वाचन आय़ुक्त पी सी दलेई ने उनकी जिम्मेदारी छिनकर जिला पंचायत सीईओ रहे सारांश मित्तर को सौंप दिया था। के सी देवसेनापति उस वक्त भी चर्चाओं में थे, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दंतेवाड़ा आए थे। तब उन पर आऱोप लगा था कि उन्होंने प्रोटोकाल के तहत परिधान नहीं पहना है। इसे लेकर राज्य शासन की ओर से उन्हें नोटिस भी जारी किया गया था।